लातेहार. जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुदान राशि के लिए प्राप्त आवेदनों को प्रस्तुत किया गया. आवेदनों की समीक्षा के उपरांत कुल 15 आवेदनों का अनुमोदन किया गया. बैठक में अनुसूचित जाति के एक, अनुसूचित जनजाति के पांच तथा पिछड़ी जाति के नौ आवेदकों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ देने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया. अनुमोदित 15 आवेदनों में से एक कैंसर पीड़ित मरीजों का आवेदन हैं. उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को अनुमोदन के उपरांत अविलंब सभी लाभुकों को अनुदान राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. बैठक में आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद यादव व जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है