लातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को पूर्व छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव विवेक कुमार गुप्ता ने 2023-24 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय के प्राचार्य राजबल्लभ शर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर धीरज उरांव, रमन कुमार, शुभम कुमार, चंदन कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, चांदनी कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी व मौसमी कुमारी को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

