चंदवा़ पीवीयूएनएल की बनहरदी कोल परियोजना की पहल पर मंगलवार को सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत आन गांव स्थित शिव मंदिर के समीप नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें चिकित्सक के अलावे जांच टीम व अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे. शिविर में उन्होंने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की. शिविर में आन के अलावे सासंग, चेतर, कीता, बरवाडीह समेत आसपास के कई गांव के करीब 155 ग्रामीणों ने यहां स्वास्थ्य परीक्षण कराया. डॉक्टर के परामर्श के अनुसार निःशुल्क दवाइयां दी गयी. मुफ्त में पैथोलॉजी जांच की भी व्यवस्था यहां की गयी थी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बनहरदी परियोजना के एनके मल्लिक (महाप्रबंधक), एम चंद्रसेगर (अपर महाप्रबंधक), आरबी सिंह, अमरेश चंद्र राउल (उप महाप्रबंधक), डॉ. मनीष देवदत्त एक्का (चिकित्सा अधिकारी), अबीर लाल नाथ, शुभंकर मंडल कार्यपालक (आरएंडआर) समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. महाप्रबंधक श्री मल्लिक ने कहा कि सामाजिक विकास कार्यक्रम के तहत लगातार जनोपयोगी कार्य किये जा रहे हैं. पिछले दिनों ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया था. आज स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे. 21 से लगने वाले शिविर की सफलता को लेकर बैठक बरवाडीह. राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए 21 नवंबर से होने वाले शिविर की सफलता को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ रेखा रेशमा मिंज ने की. बैठक में 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक पंचायतवार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शुरुआत तिथि को 19 के जगह 21 नवंबर से करने का निर्णय लिया गया. जो 21 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक संचालित किया जायेगा. वहीं, सरकार द्वारा पंचायतवार आपके द्वार शिविर को देखते हुई राज्य सरकार द्वारा निर्धारित विशेष राजस्व शिविर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है और लगने वाले शिविर में राजस्व संबंधित आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. बीडीओ ने कहा कि सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक प्रखंड के 15 पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जायेगा. जिसमें मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य योजनाओं से वंचित लाभुक योजना का लाभ लेने के लिए पुन: अपना आवेदन दे सकते है. उन्होंने लोगों से शिविर में भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

