32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिकोत्सव पर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

प्रखंड मुख्यालय में महाशिवरात्रि के मौके पर महाबीर मंदिर, वन विभाग कार्यालय स्थित शिव मंदिर, ब्लॉक कार्यालय शिव मंदिर, आदर्श नगर श्री दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर टमटम टोला, शिव मंदिर बसरिया समेत अन्य शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही

फोटो : 26 चांद 3 : कलश यात्रा में शामिल लोग. प्रतिनिधि बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय में महाशिवरात्रि के मौके पर महाबीर मंदिर, वन विभाग कार्यालय स्थित शिव मंदिर, ब्लॉक कार्यालय शिव मंदिर, आदर्श नगर श्री दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर टमटम टोला, शिव मंदिर बसरिया समेत अन्य शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. दिवाकर नगर स्थित श्री दुर्गा मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि व मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ कलश लेकर लोग यात्रा में शामिल हुए. दुर्गा मंदिर से निकलकर लोग ब्लॉक, केड़वाबर समेत अन्य टोलों का भ्रमण कर मकईयाटांड़ नदी पहुंची. यहां पंडित जगनारायण पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बाद लोगों ने कलश में जल भरा. वापस दुर्गा मंदिर पहुंचे. लोग बम-बम भोले, ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव, हर-हर भोले, जय श्री राम, हर-हर गंगे समेत अन्य जयघोष कर रहे थे. यात्रा में लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी भी शामिल थी. कलश यात्रा को लेकर पुलिस ने बालूमाथ शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री लगा दी थी. यात्रा के दौरान पुलिसकर्मी सभी चौक-चौराहो पर तैनात थी. मौके पर उपेंद्र रंगीला, लालदेव गंझू, ललन सिंह, राजू गुप्ता, राजकुमार भगत, पपु चौबे, विनोद साव, रति गंझू समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें