13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयल नदी पर गंगा आरती का हुआ आयोजन

प्रखंड मुख्यालय के कोयल नदी के तट पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर संध्या में गंगा आरती का आयोजन किया गया.

तसवीर-6 लैट-3 उपस्थित लोग गारू (लातेहार). प्रखंड मुख्यालय के कोयल नदी के तट पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर संध्या में गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गंगा आरती के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कोयल नदी के छठ घाट मे एकत्र हुए. इस अवसर पर एकत्रित श्रद्धालु भक्तों ने भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी बेला में गंगा आरती की. इससे पूर्व पुरोहित निर्मल पांडेय के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने विधिवत गंगाजी की पूजा-अर्चना की. गंगा आरती ओम जय गंगे माता के गान से वातावरण गुंजयामन रहा. गंगा आरती ॐ जय गंगे मइया के गूंज से कोयल नदी के आसपास का वातावरण गुंजायमान व भक्तिमय हो गया. आरती में गोइंदी, कारवाई, अरमू, धांगरटोला, हेसाग, लुहुरटाङ, समधटोला, कबरी व बेसनाखाड़ गांवों के सैकड़ों महिलाएं पुरुष शामिल थे. मौके पर प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान हरिकिशोर दुबे, नागेंद्र ठाकुर, दिनेश कुमार, मनोज प्रसाद, शिक्षक विजय कुमार गुप्ता, प्रदीप सिंह, सुरेंद्रनाथ ठाकुर, ब्रजकिशोर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, वरूण कुमार, राहुल कुमार, डॉ घूरन नायक, उमेश प्रसाद, जगत सिंह, प्रमोद कुमार, कृष्णा गुप्ता, मिथिलेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद कलट, पंकज कुमार, दिनेश प्रसाद, बबलू प्रजापति, राजेश कुमार, विनय प्रजापति, मंजू देवी व गायत्री देवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel