बेतला. बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी खुर्द के तेलियाखाड़ में वज्रपात से चार मवेशियों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि संग्राम सिंह, ठेकू सिंह, शिवकुमार यादव और सतन यादव के मवेशियों की मौत हुई है. पशुपालकों ने बताया कि रोज की तरह उनके मवेशी खेत में चर रहे थे. इसी दौरान ठनका गिरने से मवेशी चपेट में आ गये. पशुपालकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है