13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना के नये लाभुकों के भरे जायेंगे फॉर्म

मंईयां सम्मान योजना के नये लाभुकों के भरे जायेंगे फॉर्म

बालूमाथ़ सरकार के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक लगने वाले आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में मंईयां सम्मान योजना के नये लाभुकों का फॉर्म भरा जायेगा. इसकी जानकारी बीडीओ सोमा उरांव ने दी. उन्होंने बताया कि सरकारी निर्देश के अनुसार शिविर का आयोजन होना है. इसमें मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के अलावे अबुआ स्वास्थ्य योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, आयुष्मान कार्ड, वन पट्टा के लिए आवेदन, झारखंड आंदोलनकारी चिह्नित आयोग से संबंधित प्रमाण पत्र समेत अन्य योजना को लेकर फॉर्म भरे जायेंगे. कल्याण विभाग द्वारा परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जायेगा. उन्होंने सभी ग्रामीणों और महिलाओं से उक्त शिविर का लाभ उठाने की अपील की है. ठंड बढ़ने के बाद भी अलाव की व्यवस्था नहीं

महुआडांड़. प्रखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके प्रखंड प्रशासन द्वारा अब तक चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. बुजुर्ग और गरीब तबके के लोगों के लिए हर वर्ष होने वाला कंबल वितरण अभियान भी अब तक शुरू नहीं हुआ है. जिसके कारण जरूरतमंद लोगो को सर्द हवाओं में ही रात गुजारनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने प्रखंड प्रशासन से जल्द से जल्द सभी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel