27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने छिपादोहर थाना क्षेत्र के बक्सा मोड़ के पास लूट के सामान के साथ पांच अपरिधायों को गिरफ्तार किया है.

बरवाडीह. लातेहार पुलिस ने छिपादोहर थाना क्षेत्र के बक्सा मोड़ के पास लूट के सामान के साथ पांच अपरिधायों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम ने ने शुक्रवार को छिपादोहर थाना में प्रेस वार्ता की. एसडीपीओ ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी डालटनगंज-महुआडांड़ मार्ग पर छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क पर बक्सा मोड़ के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गयी. पुलिस उक्त स्थल पर छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में गारू के धांगटोला निवासी हरिनंदन कुमार उर्फ गोलू (22), पलामू के चैनपुर निवासी शुभम कुमार मेहता (20), गढ़वा के डंडई निवासी धीरज कुमार सिंह (21) गढ़वा के मरहटिया निवासी रोहित कुमार पटेल (20) व गढ़वा के सिदेखुर्द निवासी आजाद अंसारी (23) शामिल हैं. अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में छिपादोहर थाना क्षेत्र में हाल ही में लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये सभी अपराधी राहगीरों एवं अन्य लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. इसी क्रम में 14 मई को छिपादोहर बाइपास रोड पर टाटा मैजिक से कोल्ड ड्रिंक व पानी बोतल की लूट समेत 24 मई को एक स्थानीय महिला से सात लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों के पास से 4.05 लाख रुपये समेत एक आईफोन, एक बोलेरो वाहन, एक अर्टिगा कार, एक ऑल्टो, एक टेंपू, एक बाइक, लूटे गये टाटा मैजिक वाहन, कोल्ड ड्रिंक की 156 पेटी, पानी की बोतल 31 पेटी आदि बरामद किये गये. छापामारी में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार राव व बिकाशेन्दु त्रिपाठी, सअनि राजेश कुमार व इंद्रजीत तिवारी आरक्षी मुकेश कुमार वर्मा समेत आइआरबी-04 सैट के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel