13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न ट्रेडों में खाली पड़े सीटों को भरें: डीसी

जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला नियोजनालय, श्रम विभाग एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई.

लातेहार. जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला नियोजनालय, श्रम विभाग एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले में चल रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-लातेहार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-चंदवा, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-महुआडाड़ व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-बरवाडीह के प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य ने अपने-अपने संस्थानों के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उपायुक्त ने विभिन्न ट्रेडों में खाली सीटों को भरने व पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने जिला नियोजनालय की ओर से आयोजित रोजगार मेला, भर्ती कैंप एवं करियर काउंसेलिंग से संबंधित जानकारी दी. उपायुक्त ने निबंधन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करते हुए अभियान चलाकर कौशल वर्धन की योजनाओं से लाभान्वित करें. श्रम विभाग अंतर्गत झारखंड भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत दिये गये लाभ एवं निबंधन संबंधित, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट, मातृत्व प्रसुविधा सहायता योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु-दुर्घटना सहायता, मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृति योजना, अंत्येष्टि सहायता, चिकित्सा सहायता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना, विवाह सहायता योजना, प्रवासी मजदूरों की संख्या तथा उनका रजिस्ट्रेशन, वापस गए प्रवासी मजदूरों की संख्या, प्राप्त आवंटन, श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को मिले. मौके पर श्रम अधीक्षक दिनेश भगत समेत संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel