21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ माह बाद भी नहीं बन पायी 2.6 किमी सड़क

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रखंड के केड़ पंचायत में बनने वाले लगभग चार करोड़ की लागत से 2.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य आठ माह के बाद भी नहीं हो सका है.

बरवाडीह. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रखंड के केड़ पंचायत में बनने वाले लगभग चार करोड़ की लागत से 2.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य आठ माह के बाद भी नहीं हो सका है. जबकि सड़क कार्य का शिलान्यास आठ माह पूर्व ही किया जा चुका है. बरसात से पहले सड़क निर्माण को लेकर 100 गाड़ी से अधिक मिट्टी मोरम सड़क पर गिरा दिया गया है, जिससे आस-पास में रहनेवाले लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. कार्य के संवेदक ने सड़क निर्माण के लिए सामग्री गिराये जाने से वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इस संबंध में ह ग्रामीण हरेश्वर उरांव ने बताया कि बीते वर्ष अक्टूबर माह में पीएमजीएसवाइ से केड मुख्य सड़क से लक्ष्मण सिंह के घर से होते हुए औरंगा नदी तक लगभग 2.6 किमी सड़क निर्माण होना है. शिलान्यास होने के बाद लोगों मे सड़क बनने की उम्मीद जगी. लेकिन अब तक संवेदक ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. निर्माण कार्य के नाम पर सड़क में मिट्टी मोरम गिरा कर लोगों का पैदल समेत दो पहिया वाहन चलने मे भी अंकुश लगाते हुए लोगों की परेशानी बढ़ा दिया है. ग्रामीण विजय साव, महेंद्र बैठा, अनिल साव व मनोज सिंह समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने लातेहार उपायुक्त से सड़क निर्माण शुरू कराने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel