चंदवा़ चंद्रवंशी समाज की बैठक स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय के समीप हुई. इसमें समाज की एकजुटता, संगठन विस्तार, शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक उत्थान पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी राम वर्मा उर्फ रामू राम और संचालन अंजय वर्मा ने की़ श्री वर्मा ने कहा कि बैठक का उद्देश्य समाज के लोगों को संगठित कर युवाओं और महिलाओं को सक्रिय करना है. जो समाज एकजुट होता है, वहीं प्रगति करता है. इसलिए एकजुटता पर बल दिया गया. बैठक के दौरान झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद नेपाल रवानी को भी याद किया गया. समाज के प्रहलाद वर्मा व राजेश चंद्रवंशी ने समाज के कमजोर व जरूरतमंदों को मुख्यधारा में लाने की पहल पर जोर दिया. कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे लोगों के लिए सहयोग व मार्गदर्शन की व्यवस्था करनी चाहिए. वासुदेव वर्मा, अधिवक्ता चंदन वर्मा, केश्वर राम, रामकिशोर राम व छठन राम ने समाज के युवाओं को जिम्मेदारी देने की बात कही, ताकि भविष्य में वे नेतृत्व कर सकें. विनय कुमार वर्मा ने युवाओं से समाज की शक्ति बनाने का आह्वान किया. सामाजिक एकता को मजबूत कर संगठन को सशक्त बनाने की बात कही. बैठक के दौरान जरासंध जयंती भी मनायी गयी. समाज के प्रतिभावान बच्चों काे सम्मानित किया गया़ सोशल मीडिया प्रबंधन समिति के गठन पर सहमति बनी. मौके पर काफी संख्या महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

