हेरहंज. प्रखंड के तासू पंचायत अंतर्गत हुंड्रा गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं खेती को भी नुकसान पहुंचाया है. पीड़ित कलेश्वर राम ने बताया कि हाथियों की संख्या 13-14 थी. रात करीब दो बजे हाथियों ने गांव में धावा बोला और कलेश्वर राम के मिट्टी के घर की दीवार को तोड़ दिया. वहीं घर में रखे पांच बोरा चावल खा गये. कलेश्वर ने बताया कि उस समय घर में उनकी दो बेटी रानी कुमारी व निक्की कुमारी सोयी हुई थी. हाथियों के धक्के से जब मिट्टी की दीवार गिरी, तब दोनों बच्चियों की नींद खुली. दोनों को दीवार से चोट लगी. दोनों ने घायलावस्था में किसी प्रकार छिपकर जान बचायी. कलेश्वर ने बताया कि हाथियों ने घर के समीप ही खेत में लगी आलू की फसलों को बर्बाद कर दिया. घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. पीड़ित परिवार के समक्ष सिर छिपाने की जगह नहीं बची. घटना के बाद शनिवार की सुबह प्रभारी वनपाल आनंद कुमार चौधरी ने घटनास्थल का दौरा किया. कहा कि प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है