बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के कोमर गांव में जंगली हाथी के झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात एक जंगली हाथी कोमर गांव पहुंचा. यहां कृष्णा उरांव के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. घटना के वक्त कृष्णा उरांव का पूरा परिवार घर पर ही सोया था. इस दौरान हाथी को देख पूरा परिवार किसी तरह बच कर भागने में सफल रहा. वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी. गांव में हाथी आने की सूचना के बाद कई ग्रामीण एकत्रित हुए. टॉर्च व मशाल की मदद से हाथी को खदेड़ कर गांव से बाहर भगाया. घटना की सूचना के बाद रविवार की सुबह बालूमाथ निवासी सह एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात की. वन विभाग को इसकी सूचना दी. पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही. मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार हाथी गांव में आ जाता है और जमकर उत्पात मचाता है, बावजूद वन विभाग इसे रोकने में असफल साबित हो रही है. उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में सार्थक पहल की मांग की है. राष्ट्रीय ज्योतिष मिलन समारोह के तीसरे दिन कई कार्यक्रम का आयोजन
लातेहार. शहर के श्रीराम वाटिका (अमवाटीकर मोड़) में भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट वाराणसी के तत्वावधान में 25 दिसंबर से आरंभ पांच दिवसीय राष्ट्रीय मिलन समारोह सह परामर्श शिविर के तीसरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अंबिकेश दुबे ने भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट के उद्देश्यों की चर्चा की. प्रथम सत्र में पूरी (ओड़िशा) से आये आचार्य गोविंद नंदा, सुब्रत पहाड़ी, राजस्थान से आये शुभम पराशन वैदिक तथा रायपुर से आये महेश मिश्र व प्रदीप शुक्ल को ज्याेतिष सम्मान से सम्मानित किया गया. प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में पीतांबरा का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद हवन, कुश कंडिका, तर्पण, मार्जन व बलि दान का भी प्रशिक्षण दिया गया. आचार्य संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कुण्डली, प्रश्नकुण्डली, हस्तरेखा, टैरोकार्ड, सलाका, रमल विद्या, गोमतिचक्र, अंक ज्योतिष, नाड़ी ज्योतिष के माध्यम से निःशुल्क मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया जायेगा. मौके पर राष्ट्रीय संगठन प्रमुख आचार्य धीरज दुबे, रामनाथ अग्रवाल, संगीता सुचाल, त्रिभुवन त्रिपाठी, दिनेश कुमार त्रिपाठी, जय कुमार पाठक व श्याम अग्रवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

