बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहार पंचायत सचिवालय भवन में शनिवार को विधायक रामचंद्र सिंह ने समारोह में चयनित अनुसूचित जाति महिला समूह ग्रुप के बीच धान कुटने की इलेक्ट्रिक मशीन का वितरण किया. राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास विभाग की ओर से स्टार लाइट इंटरनेशनल चैरिटेबल समिति की ओर से शत प्रतिशत अनुदान पर पंचायत में आंबेडकर ग्रुप, अजंता ग्रुप, खुशबू, सीता, पार्वती, मालती, चमेली, आरती व सामुदायिक समेत 14 समूहों के बीच मशीन का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शत प्रतिशत अनुदान पर धान कुटने की मशीन का वितरण किया जा रहा है. समूह की महिलाएं धान कुटने के साथ रोजगार भी कर सकती हैं. मौके पर प्रेम सिंह (पिंटू), छिपादोहर मुखिया बेरोनिका कुजूर, पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता निजाम अंसारी, राजू प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, कौशल यादव, तेतर यादव, उपेंद्र यादव व श्रवण सिंह समेत काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है