फोटो : 5 चांद 2 : चूजा वितरण करते जिपस, प्रमुख व अन्य. प्रतिनिधि बारियातू. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित पशु चिकित्सा केंद्र में बुधवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1020 बॉयलर चूजा का वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य रमेश राम, प्रमुख उर्मिला देवी व पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशीला बागे ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच चूजे बांटे. प्रमुख श्रीमति देवी ने कहा कि राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले किसान, मजदूर व जरूरतमंद इस योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे सकते हैं. योजना के तहत लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर कुक्कुट चूजे दिये गये. ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. पशु चिकित्सा पदाधिकारी श्रीमति बागे ने बताया कि यह योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत संचालित है. इसके तहत टोंटी पंचायत अंतर्गत पिपराडीह निवासी शत्रुधन कुमार राम व डाढ़ा पंचायत अंतर्गत बचरा निवासी रामचंद्र भुइयां को 90 प्रतिशत अनुदान पर 510-510 कुक्कुट चूजे दिये गये. इसके अलावा उन्हें दाना, ड्रिंकर, फीडर, लाइट व आवश्यक दवाइयां भी दी गयी है. लाभुक को चुजों के उचित रखरखाव व पालन-पोषण की विस्तृत जानकारी दी गयी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने लाभुक से कहा कि चूजों में किसी प्रकार की बीमारी या समस्या होने पर तत्काल उन्हें जानकारी दे. हर संभव सहायता दी जायेगी. मौके पर दिलीप सिंह, बिनोद बैठा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है