लातेहार. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इसकी खेती पर नियंत्रण करने, पहचान व विनष्टीकरण, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के संबंध में जन-जागरुकता संबंधित कई निर्देश दिये गये. इस दौरान मादक द्रव्यों की बिक्री, सेवन, तस्करी, दुरुपयोग और संलिप्त लोगो के विरुद्ध कार्रवाई की बिंदु पर उपस्थित सदस्यों को आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी मादक पदार्थों की बिक्री व उपयोग पर सजगता के साथ लोगों के ऐसे कार्यों में संलिप्तता पर नजर रखें. मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री एवं उपभोग इत्यादि पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अफीम की खेती पर कार्रवाई की जानकारी थाना प्रभारी और सीओ से ली गयी. उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों और सीओ से कहा कि अफीम की खरीद-बिक्री करनेवाले कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करें. जिन क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना मिलती है, तो खेती के विनष्टीकरण के साथ-साथ जिसने खेती की है और जो संलिप्त हैं, उन पर कार्रवाई की बात कही. पुलिस अधीक्षक ने जिले में अवैध अफीम व भांग की खेती और नशे के खतरे को नियंत्रित करने के लिए सभी थाना प्रभारी, बीडीओ को निगरानी रखने को कहा. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा अजय कच्छप व अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है