9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में सुविधा बेहतर करने पर विचार-विमर्श

अस्पताल में सुविधा बेहतर करने पर विचार-विमर्श

बालूमाथ़ बीडीओ सोमा उरांव की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को हुई़ बैठक में अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में चिकित्सा प्रभारी डाॅ अशोक कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रेम गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, मुखिया नरेश लोहरा समेत अन्य लोग मौजूद थे. सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने, बुनियादी ढांचे, कर्मचारियों की उपलब्धता व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. अस्पताल भवन का रंग-रोगन करने, खराब पड़े मशीन को ठीक कराने, एंबुलेंस का सही संचालन कराने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा अस्पताल में उपलब्ध दवाइयां, टीकाकरण व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्धता की जानकारी ली गयी. अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व अन्य सुविधा बेहतर बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर बीपीएम सुनील कुमार, विनीता कुमारी, पंकज कुमार, अनिल कुमार, नरेश लाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे. साइंस, कला व क्राफ्ट प्रदर्शनी आज, एसपी करेंगे शिरकत

चंदवा़ प्रखंड के लुकूइयां मोड़ के समीप संचालित ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को साइंस कम आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन 2025 का आयोजन किया गया है. यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में अपनी रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच, नवाचारपूर्ण मॉडल, कलाकृति व आकर्षक हस्तशिल्प प्रस्तुत करेंगे. प्राचार्य हिमांशु सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर निकलकर प्रयोग, खोज व सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है. यह कार्यक्रम बच्चोंं को नयी दिशा में सोचने व आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद करेगा. कार्यक्रम में लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel