लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को प्रातः आठ बजे से कलशयात्रा के साथ होगी. मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका ने बताया कि कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होगी, जो मेन रोड होते हुए बस स्टैंड तक जायेगी. इसके बाद वापस मानस पथ होते हुए औरंगा नदी पहुंचेगी. यहां पंडित अनिल मिश्र वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में नदी का पवित्र जल भरेंगे. इसके बाद कलशयात्रा थाना चौक होते हुए वापस पुन: मंदिर परिसर पहुंचेगी और कलश की स्थापना होगी. यहां दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा. रविवार को हवन व पूर्णाहुति के बाद नौ कन्या पूजन के उपरांत भंडारा का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है