तसवीर-6 लेट-8 सजा मंदिर परिसर बरवाडीह. कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रखंड के पहाड़ी शिव मंदिर परिसर में देव दीपावली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शाम 6 बजे से ही मंदिर परिसर दीपों की जगमगाहट से आलोकित हो उठा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने एक साथ दीप जलाकर भगवान शिव से परिवार और समाज के सुख-समृद्धि की कामना की. इसके अलावा प्रखंड के पंचमुखी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में देव दीपावली मनायी गयी. इस दौरान मंदिर परिसर में हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे. प्रखंड के कोयल नदी के तट पर भक्तों ने पूजा-अर्चना के बाद गंगा आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया. इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूरदराज के ग्रामीण भी मंदिर पहुंचे और देव दीपावली के इस पावन पर्व में शामिल हुए. प्रखंड क्षेत्र के कई घरों एवं गलियों में भी दीप जलाकर देव दीपावली मनायी गयी. घर-आंगन, छतों और चौखटों पर दीयों की पंक्तियां सजायी गयी. जिससे पूरा क्षेत्र दीपमय वातावरण में डूब गया. श्रद्धालुओं ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा की रात को देवता स्वयं पृथ्वी पर अवतरित होकर गंगा स्नान करते हैं, इसी कारण इस दिन दीपदान का विशेष महत्व होता है. वही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर में कई श्रद्धालुओं ने नदियों में स्नान कर कार्तिक पूर्णिमा मनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

