21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने की मांग की

न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने की मांग की

चंदवा़ सीसीएल अंतर्गत रजहरा प्रक्षेत्र में कार्यरत जनता मजदूर संघ की बैठक पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जोनल सचिव प्रताप यादव ने की. बैठक में जनता मजदूर संघ के बैनर तले चालकों ने अपनी मांगों को बुलंद किया. संघ के अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि रजहरा प्रक्षेत्र अंतर्गत चालकों को समान मानदेय नहीं मिल पा रहा है. इससे मजदूरों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है. सर्वसम्मति से एक मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया. मांग पत्र में न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने, वीटीसी कराने, सीएमपीएफ व पेंशन शुरू कराने, हाजरी बनाने की प्रक्रिया शुरू कराने, मेडिकल फंड बनाने, सभी चालकों को 30 दिनों का न्यूनतम वेतन देने, एक माह में चार दिनों का विश्राम देने, ड्रेस कोड लागू करने, माइंस एक्ट के नियम अनुसार खदान में चलनेवाली गाड़ियों में ड्राइवर उपकरण उपलब्ध कराने, खान सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने संबंधी मांग की गयी है. अगर मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो संघ के बैनर तले जोरदार आंदोलन करने की बात कही गयी है. मौके पर मिथुन नायक, मुकेश उरांव, राहुल कुमार सिंह, मो गुफरान आलम, विष्णु कुमार, भगवती गंझू, मो शमशेर, रामनाथ लोहार, नीतीश भुइयां, बाबूलाल कुमार, पप्पू यादव, महादेव यादव, सीताराम उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel