बेतला. रामनवमी को लेकर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. सरईडीह स्थित शिव शक्ति मंदिर परिसर में इस बार भव्य आयोजन की तैयारी शुरू की गयी है. पूजा को लेकर मंदिर आकर्षक तरीके से सजाया गया है. वहीं पूरे गांव को झंडे से पाट दिया गया है. मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. सभी सनातनी भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर उत्साहित हैं. इधर, नवरात्रि को लेकर भी लोगों में उत्साह है. जगह-जगह पर पूजा-अर्चना की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

