लातेहार. आजसू छात्र संघ जिला समिति की बैठक रविवार को जिला कार्यालय में हुई. इसमें सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने तथा संगठन को जिले में मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता छात्र संघ जिला अध्यक्ष आदित्य दुबे ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडेय तथा छात्र नेता अभिषेक राज उपस्थित थे. बैठक में वक्ताओं ने छात्रों को संगठन से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि छात्र शक्ति ही भविष्य की नींव है. संगठन के विस्तार से न केवल छात्र-हित के मुद्दों को मजबूती मिलेगी बल्कि जिले में छात्र-आवाज को और अधिक प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा. अखिल झारखंड छात्र संघ ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में छात्र-हित और सामाजिक मुद्दों पर लगातार आंदोलन और कार्यक्रम चलाये जायेंगे. ताकि जिले के प्रत्येक छात्र तक संगठन की पहुंच हो सके. मौके पर जिला सचिव नीरज यादव, शुभम कुमार, विनय यादव, शिवम तिवारी, आयुष पांडेय, साकेत दुबे, आयुष गुप्ता आदि मौजूद थे. पंचायत स्तरीय संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन
बरवाडीह. प्रखंड के उक्कामाड़ पंचायत में रविवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस स्टेट कॉर्डिनेटर सह प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह (पिंटू), अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नसीम अंसारी, प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम व सुरेश राम तथा प्रखंड प्रभारी विश्वनाथ पासवान उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने की. इसके बाद उक्कामाड़ पंचायत की नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें असफी यादव को अध्यक्ष बनाया गया. जबकि संजय सिंह व मनीष यादव को उपाध्यक्ष, बैजनाथ सिंह, इंद्रदेव राम, सतेंद्र यादव, गिरवर सिंह, गोविंद सिंह, रतन सिंह, बंधोरन सिंह, रामनंदन सिंह, शांति देवी, सीमा कुमारी व शंकर यादव को महासचिव बनाया गया. मौके पर विजय बहादुर सिंह ने कहा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने और अंतिम व्यक्ति की आवाज बनने के लिए संघर्षरत है. मौके पर नसीम अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में भाजपा की दमनकारी और दंगाई नीतियों का डटकर मुकाबला कर रही है. प्रखंड अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का मुख्य उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

