11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधूरे पड़े हनुमान मंदिर का कार्य पूर्ण कराने का निर्णय, समिति गठित

अधूरे पड़े हनुमान मंदिर का कार्य पूर्ण कराने का निर्णय, समिति गठित

बारियातू़ प्रखंड के साल्वे पंचायत अंतर्गत जबरा गांव के बरछिया स्थित निर्माणाधीन श्री हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को श्रद्धालुओं की बैठक हुई. इसमें अर्द्धनिर्मित मंदिर के शेष बचे कार्यों को पूर्ण कराने को लेकर विचार-विर्मश किया गया. बैठक की अध्यक्षता नरसिंह प्रसाद सिंह ने की. बैठक में मुखिया राजीव भगत, जिप सदस्य रमेश राम, ग्राम प्रधान रामदेव उरांव, नंदू उरांव, विधायक प्रतिनिधि सोनू प्रजापति, रक्षिया सिंह, सुमेर सिंह, विनय सिंह, शिलवंत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. सभी ने मंदिर के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की आवश्यकता व आर्थिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा की. सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण कार्य की निगरानी व संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया. इसके अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सोनू प्रजापति, सचिव मोहन मिस्त्री, कोषाध्यक्ष डॉ रणधीर प्रजापति, उप कोषाध्यक्ष उदय गुप्ता बनाये गये. बैठक में उपस्थित लोगों ने स्वेच्छा से मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया. निर्णय लिया गया कि सहयोग से एकत्रित राशि का उपयोग पारदर्शिता के साथ मंदिर के शेष कार्यों को जल्द पूरा करने में किया जायेगा. मौके पर राजेश प्रजापति, गोविंद प्रजापति, श्रवण ठाकुर, आयोध्या प्रजापति, दिलीप प्रजापति, राकेश प्रजापति, नवीण सिंह, सुमेर सिंह, शंकर ठाकुर, आनंद प्रजापति समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel