बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडारकोम ग्राम के लुकइया जंगल में स्थित एक कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान बालूमाथ के पिंडरकोम निवासी चंद्रदेव यादव (20) पिता-मधरू यादव के रूप में हुआ है. जानकारी के अनुसार युवक रविवार की दोपहर बाद से ही अपने घर से लापता था. बताया जाता है कि कुछ लोग महुआ चुनने जंगल में गये थे, तभी उनकी नजर कुएं के पास शर्ट एवं चप्पल पर पड़ी. इसकी सूचना गांववालों को दी गयी. गांववालों ने कुएं में झांककर देखा, तो युवक का शव पानी में तैर रहा था. इसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस को यहां पांच-छह फेवी क्विक का पाउच भी मिला है. फेवी क्विक का दाग मृतक के आंख और नाक में आसपास दिख रहा है. उसके सिर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं. प्रथम दृश्या मामला हत्या का प्रतीत होता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है