लातेहार में क्राइम की योजना बना रहे चतरा के 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

पत्रकारों को अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते लातेहार के एसपी. फोटो : प्रभात खबर
Crime News Latehar: लातेहार जिले के बारियातू में पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. ये सभी चतरा के रहने वाले हैं. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया था. इस टीम ने सटीक जगह पर छापेमारी की और सही समय पर वहां पहुंचकर अपराधियों को धर दबोचा.
Crime News Latehar: लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के मनातू रेलवे स्टेशन के जंगल में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए जमा 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना थी कि बारियातू के मनातू जंगल में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए 7 अपराधी हथियार के साथ जमा हैं.
छापामारी दल ने 6 अपराधियों को दबोचा
सूचना पर बालूमाथ एसडीपीओ विनोद कुमार रवानी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने सटीक स्थान पर छापेमारी करते हुए घेराबंदी कर 6 अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में रूपेश कुमार, बादल गंझू, सुरेंद्र कुमार कुंदा, विनोद कुमार गंझू, सुनील कुमार यादव व राजगीर गंझू (सभी चतरा) के रहने वाले हैं.
Crime News Latehar: अपराधियों के पास से बरामद हुईं ये चीजें
उन्होंने बताया कि तलाशी लिये जाने पर अपराधियों के पास से एक लोडेड 7.62 एमएम का देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, मजदूरों से लूटी गयी 5 मोबाइल और लेवी के 28,500 रुपए बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को लातेहार जिले के बारियातू के केइसी लिमिटेड कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट और छिनतई करने के बाद फायरिंग के लिए इसी हथियार का अपराधियों ने इस्तेमाल किया था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुनील कुमार और बादल गंझू के हैं आपराधिक इतिहास
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने स्वीकार किया कि आदेश गंझू के कहने पर उस घटना को अंजाम दिया गया था. उस घटना में आदेश गंझू, संजय गंझू और गणेश गंझू भी शामिल था. एसपी ने बताया कि सुनील कुमार यादव, संजय कुमार उर्फ संजय गंझू और बादल गंझू का आपराधिक इतिहास है.
छापेमारी अभियान में ये पुलिस पदाधिकारी थे शामिल
छापेमारी अभियान में एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक परमान बिरूआ, बारियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान, अमरेंद्र कुमार, जीतेंद्र कुमार, अनुभव सिन्हा, होसेंग डांग, सहायक अवर निरीक्षक छोटू पंडा, मिथिलेश कुमार सिंह, सुरेश सिंह, कमलाकांत हजाम, राहुल कुमार दुबे के अलावा बारियातू थाना और मनातू पिकेट के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाईस प्रेसिडेंट को गोली मारी, अपराधी ने चलायी 2 गोली
आज रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश संभव, येलो अलर्ट, 28 से राहत की उम्मीद
लोहरदगा में नहीं थम रहा गजराज का तांडव, अधेड़ को कुचल कर मार डाला, दहशत में ग्रामीण
100 कारतूस रखने वाले कांके के जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को किस आधार पर मिली जमानत?
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




