Crime News Latehar: लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के मनातू रेलवे स्टेशन के जंगल में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए जमा 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना थी कि बारियातू के मनातू जंगल में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए 7 अपराधी हथियार के साथ जमा हैं.
छापामारी दल ने 6 अपराधियों को दबोचा
सूचना पर बालूमाथ एसडीपीओ विनोद कुमार रवानी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने सटीक स्थान पर छापेमारी करते हुए घेराबंदी कर 6 अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में रूपेश कुमार, बादल गंझू, सुरेंद्र कुमार कुंदा, विनोद कुमार गंझू, सुनील कुमार यादव व राजगीर गंझू (सभी चतरा) के रहने वाले हैं.
Crime News Latehar: अपराधियों के पास से बरामद हुईं ये चीजें
उन्होंने बताया कि तलाशी लिये जाने पर अपराधियों के पास से एक लोडेड 7.62 एमएम का देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, मजदूरों से लूटी गयी 5 मोबाइल और लेवी के 28,500 रुपए बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को लातेहार जिले के बारियातू के केइसी लिमिटेड कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट और छिनतई करने के बाद फायरिंग के लिए इसी हथियार का अपराधियों ने इस्तेमाल किया था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुनील कुमार और बादल गंझू के हैं आपराधिक इतिहास
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने स्वीकार किया कि आदेश गंझू के कहने पर उस घटना को अंजाम दिया गया था. उस घटना में आदेश गंझू, संजय गंझू और गणेश गंझू भी शामिल था. एसपी ने बताया कि सुनील कुमार यादव, संजय कुमार उर्फ संजय गंझू और बादल गंझू का आपराधिक इतिहास है.
छापेमारी अभियान में ये पुलिस पदाधिकारी थे शामिल
छापेमारी अभियान में एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक परमान बिरूआ, बारियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान, अमरेंद्र कुमार, जीतेंद्र कुमार, अनुभव सिन्हा, होसेंग डांग, सहायक अवर निरीक्षक छोटू पंडा, मिथिलेश कुमार सिंह, सुरेश सिंह, कमलाकांत हजाम, राहुल कुमार दुबे के अलावा बारियातू थाना और मनातू पिकेट के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाईस प्रेसिडेंट को गोली मारी, अपराधी ने चलायी 2 गोली
आज रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश संभव, येलो अलर्ट, 28 से राहत की उम्मीद
लोहरदगा में नहीं थम रहा गजराज का तांडव, अधेड़ को कुचल कर मार डाला, दहशत में ग्रामीण
100 कारतूस रखने वाले कांके के जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को किस आधार पर मिली जमानत?

