बरवाडीह. भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक बहेराटांड़ के मुरु गांव में गुरुवार को सचिव राजेंद्र सिंह खरवार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर माले जिला सचिव बिरजू राम उपस्थित थे. जिला सचिव ने कहा की प्रखंड सम्मेलन सफल रहा. प्रखंड में जारी भ्रष्टाचार को लेकर संघर्ष का निर्णय लिया गया है. बैठक में शामिल लोगों ने निर्णय को लागू करने के लिए अपनी-अपनी बातें रखी. पार्टी की मजबूती के लिए उक्कामाड़ और बरवाडीह पंचायत के प्रभारी रमेश कुमार, छेछा और खुरा पंचायत के प्रभारी राजेंद्र सिंह खरवार, हरातू, लात और मोरवाई पंचायत के प्रभारी घनश्याम राम, मंगरा, बेतला, केचकी, पोखरी और केड़ पंचायत के प्रभारी कृष्णा सिंह चुने गये. बैठक में बरवाडीह पूर्वी जोन का सम्मेलन दो अप्रैल को मुरु बहेराटाड़ में करने, पश्चिमी जोन का सम्मेलन 29 मार्च को होरिलोंग में और बरवाडीह उत्तरी जोन का सम्मेलन 30 मार्च को कुटमू में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में रमेश कुमार, घनश्याम राम, मंजू देवी, सुदामा राम, नंदलाल सिंह, किशुन सिंह, मुंशी राम, रवींद्र प्रसाद, फ्रांसिस गुड़िया, सुदर्शन राम, महेशी सिंह, कृष्णा सिंह, कमलेश सिंह व लुरूक सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है