तसवीर-6 लेट-4 चैक देते लोग लातेहार. श्री सूर्यनारायण पूजा समिति चाणक्यनगरी के द्वारा औरंगा नदी छठ घाट पर भव्य सूर्य मंदिर निर्माण कराया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसके निर्माण में समाज के हर तबके के लोगों का तन, मन व धन से सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि लातेहार के प्रतिष्ठित व्यवसायी चितरंजन अग्रवाल एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने मंदिर निर्माण के लिए 43 हजार 111 रुपये का आर्थिक सहयोग किया है. उन्होंने बताया कि चितरंजन अग्रवाल पिता (स्व लखन अग्रवाल) के 11 हजार 111 रुपये की आर्थिक सहयोग मंदिर निर्माण के लिए किया है. जबकि सरोज देवी (पति स्व अर्जुन प्रसाद अग्रवाल) ने 21 हजार रुपये एवं उनके पुत्र सुजीत कुमार अग्रवाल ने 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद सूर्य मंदिर निर्माण के लिए की है. अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए पिलर खड़े हो गये हैं. अभी ढलाई का कार्य किया जाना है और इसमें अनुमानित 30 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. आगे कहा कि कोई भी सार्वजनिक निर्माण कार्य बिना सामूहिक सहयोग के पूरा नहीं हो पाता है. उन्होंने मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करने की अपील लोगों से की है. उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष चैत्र छठ तक मंदिर निर्माण का कार्य पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. तीन करोड़ रुपये में बनेगा मंदिर अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कुल तीन करोड़ रुपये की लागत से 20 डिसमिल भूमि में मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. मंदिर निर्माण के लिए 17 डिसमिल भूमि सावित्री कुंवर के पुत्र महेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह और धमेंद्र सिंह ने दान में दी है. जबकि तीन डिसमिल भूमि पार्वती कुंवर और स्व. हरकेश यादव के वंशजों ने दान की है. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर के नीचे हॉल बनेगा. ऊपरी तल्ले में सात गुंबद होंगे. सबसे बड़े गुंबद की ऊंचाई 81 फीट होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

