18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यालय में जल्द ही सड़क और नाली का निर्माण शुरू होगा

मुख्यालय में जल्द ही सड़क और नाली का निर्माण शुरू होगा

बरवाडीह / बेतला़ स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रखंड मुख्यालय के बीएसएनएल टावर के समीप भट्टी मुहल्ला आदर्शनगर पंचमुखी मंदिर के सामने लघु सिंचाई विभाग से बनने वाले दो किलोमीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. पंडित राकेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की. इसके बाद विधायक ने पोखरी में चहारदीवारी निर्माण एवं छेछानी गांव में बरवाडीह व सतबरवा प्रखंड को जोड़ने वाली औरंगा नदी पर बनने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में पीसीसी सड़क निर्माण कर जर्जर सड़कों की दशा में सुधार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यालय में जल्द ही बाकी जर्जर सड़क निर्माण समेत नाली निर्माण का काम शुरू किया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर, सीओ लवकेश सिंह, राजद प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी, अनिल कुमार सिंह, रविंद्र राम, दीपू तिवारी, मनोज जायसवाल, नसीम अंसारी, मो शाहिद अंसारी, असलम अंसारी, खुर्शीद मुन्ना खान, राम नरेश यादव, रंजीत कुमार राजू, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह, कुलेश्वर सिंह, रामदेव राम, कमलेश प्रजापति, अशफाक अहमद मुन्ना, हेसामूल अंसारी, शमशुल अंसारी, दिलावर अंसारी, जयप्रकाश रजक, उमेश प्रसाद, सरोज सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel