लातेहार. दक्षिणी वन प्रमंडल के गारू पूर्वी रेंज के विभिन्न क्षेत्रों में वन विभाग ने छापामारी अभियान चलाया. अभियान में वन विभाग की ओर से भारी मात्रा में अवैध केंदू पत्ते को जब्त किया गया. गारू पूर्वी रेंज के रेंजर उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि लातेहार एवं पड़ोसी जिलों के कुछ वन माफिया गुपचुप तरीके से गारू रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में केंदू पत्ता तुड़वाने का कार्य कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने अलग-अलग इलाकों से छापेमारी की और अवैध रूप से तोड़े गये केंदू पत्तों को जब्त किया. हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. श्री दुबे ने बताया कि अवैध रूप से केंदू पत्ता संग्रह करनेवाले वन माफियाओं की पहचान की जा रही है. रिजर्व वन क्षेत्र में किसी भी तरह की वन उत्पादों की कटाई या संग्रहण पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद कुछ माफिया वन अधिनियम का उल्लंघन कर तेंदू पत्ता तोड़ने में लगे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है