21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन माह में लंबित आवासों को पूरा करें : बीडीअो

अधूरे पड़े आवासों को लेकर की गयी समीक्षा बैठक

अधूरे पड़े आवासों को लेकर की गयी समीक्षा बैठक चंदवा. स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदन प्रसाद ने की. पंचायतवार आवास योजना की समीक्षा की गयी. आवास योजना के प्रखंड समन्वयक कुशध्वज कुमार व पंचायत स्वयंसेवकों ने पंचायतवार अधूरे व लंबित पड़े आवास की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. कुशध्वज ने बताया कि वर्ष 2023-24 में प्रखंड में कुल 784 अबुआ आवास स्वीकृत है. इनमें से 569 पूर्ण हो चुके है. जबकि 103 अधूरे पड़े है. वहीं वर्ष 2024-25 में कुल 2026 अन्य आवास स्वीकृत हुए है. इसमें 306 का निर्माण पूर्ण हो गया है. 443 आवास पेंडिंग पड़े है. वहीं वर्ष 2024-25 में पीएम आवास के कुल 525 आवास आवंटित है. इसमें से 35 पूर्ण हो चुके है. जबकि प्रथम किस्त के बाद भी 377 व द्वितीय किस्त भुगतान के बाद भी 106 लाभुकों ने काम शुरू नहीं किया है. अद्वतन जानकारी लेने के बाद बीडीओ श्री प्रसाद ने सभी पंचायत सचिव व स्वयं सेवकों को युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. स्पष्ट कहा कि अधूरे व लंबित आवास योजना को तीन माह के भीतर हर हाल में पूर्ण कराना है. वैसे लाभुक जो खाता में पैसा जाने के बाद भी आवास योजना को पूर्ण नहीं कर रहे है, उसपर नोटिस जारी करें. इसके बाद भी वे नहीं सुधर रहे, तो उसके विरुद्ध नीलाम वादपत्र दायर कर कार्रवाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel