20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने अजजा परिवार के रहन-सहन को जाना

जनजातीय दिवस पखवाड़ा को लेकर स्थानीय ग्रीनफील्ड एकेडमी की प्राचार्य अन्नाकुट्टी व निदेशक अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रखंड के जोबिया गांव ले जाया गया

फोटो : 6 चांद 2 : अजजा परिवार के सदस्यों से मिलते विद्वालय के बच्चे. प्रतिनिधि चंदवा. जनजातीय दिवस पखवाड़ा को लेकर स्थानीय ग्रीनफील्ड एकेडमी की प्राचार्य अन्नाकुट्टी व निदेशक अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रखंड के जोबिया गांव ले जाया गया. छात्र-छात्राओं ने जोबिया व आसपास के अन्य गांव में जनजातीय समुदाय के लोगों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति जानी. शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व शिक्षक दिलीप उरांव व शुभम कुमार कर रहे थे. इस दौरान बच्चों ने अजजा समुदाय के लोगों की समृद्ध परंपरा, उनके रीति-रिवाज व संस्कृति को जानने की कोशिश की. बच्चों ने अजजा समुदाय के लोगों से संवाद कर उनके दैनिक जीवन, पारंपरिक घर, वेशभूषा, लोकगीत-नृत्य, हस्तशिल्प व सामाजिक परंपरा की जानकारी ली. इसे कलमबद्ध भी किया. प्रधानाचार्या अन्नाकुट्टी ने कहा कि बच्चों ने अजजा समुदाय के लोगों का रहन-सहन काफी नजदीक से देखा. काफी कुछ अनुभव भी किया. निश्चित ही इससे बच्चों में संस्कृति, सम्मान व जागरूकता की भावना विकसित होगा. भारत की विविधता समझ पायेंगे. निदेशक श्री सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि जनजातीय संस्कृति को समझना व संरक्षित करना हमारी भी जिम्मेवारी है. यह भ्रमण बच्चों के लिये कारगर साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel