बारियातू. आधार कार्ड में त्रुटियों के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. उनकी परेशानियों को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में आधार सुधार केंद्र बनाया गया है. संकुल प्रभारी प्रकाश यादव ने बताया कि विद्यालयों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण वे सरकार की ओर से दी जानेवाली छात्रवृत्ति, साइकिल, पोशाक, राशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित हो रहे थे. इसे ध्यान में रखते हुए डीसी के निर्देश पर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में आधार सुधार केंद्र खोला गया है. केंद्र पर प्रखंड के सभी छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों के आधार कार्ड सुधार किये जा रहे हैं. नाम छोड़कर अन्य सभी प्रकार की त्रुटियों को ऑपरेटर निलेश गुप्ता की ओर से सुधार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है