बरवाडीह. रामनवमी व ईद को देखते पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब बनाने व बिक्री करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया. थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के बाजार सहित कई गांवों में छापामारी की गयी. इसमें अवैध महुआ शराब और जावा को जब्त कर नष्ट किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध महुआ शराब के खिलाफ प्रखंड के लुहूर, छेछा, चपरी व बरवाडीह बाजार सहित कई गांवों में छापामारी की गयी. कार्रवाई में छेछा गांव में 50 किलो महुआ जावा एवं 30 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया. वहीं लुहूर ग्राम में छापामारी के दौरान 15 लीटर शराब व लगभग 50 किलो जावा नष्ट किया गया. मुख्य बाजार में पीपल गाछ रेलवे परिसर में 200 लीटर से अधिक अवैध शराब को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध महुआ शराब की रोकथाम के लिए सघन छापामारी अभियान जारी रहेगा. अभियान में एसआइ उपेंद्र सिंह, पंकज वर्मा सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है