21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया रोकने के लिए अभियान चलाकर होगा रक्त संग्रह

प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ सोमा उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें फाइलेरिया की रोकथाम के लिए अभियान चलाने पर विचार-विमर्श किया गया.

बालूमाथ. प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ सोमा उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें फाइलेरिया की रोकथाम के लिए अभियान चलाने पर विचार-विमर्श किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि फाइलेरिया रोग की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा एक अभियान लाया गया है. इसके तहत 20 वर्ष से ऊपर के महिला-पुरूष का रक्त संग्रह कर इसकी जांच की जायेगी. यह अभियान आठ से 11 जून तक चलाया जाना है. आठ जून को प्रखंड के झाबर व टोकटोला गांव में कैंप लगेगा. उक्त कैंप में 20 वर्ष से ऊपर के लोगों के रक्त का सैंपल लिया जायेगा. इस दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर भी लगाया जायेगा. जहां मरीज के सभी प्रकार की जांच की जायेगी. बीडीओ सोमा उरांव ने कहा कि फाइलेरिया एक घातक बीमारी है. सरकार द्वारा अभियान चलाकर इसके रोकथाम के लिये कार्य हो रहा है. सभी लोग इसमें सहयोग करें. विभाग द्वारा लगाए जा रहे अपने नजदीकी कैंप में जाकर अपना रक्त संग्रह कराकर फाइलेरिया की जांच करायें. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के एमटीएस पंकज कुमार पांडेय, बीडीएम योगेंद्र राम, पर्यवेक्षिका अनीता देवी, जेएसएलपीएस बीपीएम जया कुमारी, वासुदेव उरांव, पंचायत सेवक अर्जुन राम, ब्रीज किशोर यादव, एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार, गुलाम कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

हेरहंज.

प्रखंड कार्यालय सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर उन्होंने फाइलेरिया को लेकर रात्रि रक्त पट्ट संग्रह क्रियान्वयन अभियान की जानकारी दी. बीडीओ ने कहा कि हेरहंज, घूर्रे व हूर गांव में चार से छह जून तक रात में फाइलेरिया को लेकर रक्त पट्ट संग्रह अभियान चलाया जायेगा. सहिया व जेएसएलपीएस समूह की महिलाओं को घर-घर जाकर इसके लिए प्रचार-प्रसार करना है. दो जून को रात्रि चौपाल का आयोजन भी होगा. उन्होंने ग्रामीणों से इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है. इस अवसर पर थाना प्रभारी विक्रम कुमार, मुखिया प्रीति कुजूर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक, बीपीएम संजय गुप्ता, एमटीएस पंकज पांडेय, लैब टेक्नीशियन निरंजन कुमार, एमपीडब्ल्यू संजय रवि, निरंजन लोहरा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें