गारू. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष तौकिर मियां ने की. बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बेहतर कार्य कर रही है. झामुमो की नीति व सिद्धांतों से प्रभावित होकर दूसरे दलों के लोग झामुमो का दामन थाम रहे हैं. जिला संयोजक प्रमुख लाल मोती नाथ शाहदेव ने प्रखंड नेतृत्व की प्रशंसा की. कहा कि प्रखंड व स्थानीय नेताओं ने जन समस्याओं को सही तरीके से उठाया है. जिला परिषद सदस्य बुद्धेश्वर उरांव और जीरा देवी ने कहा कि सरयू प्रखंड को मिलाकर कुल 39,000 की आबादी है. इनमें से कम से कम 30000 लोगों को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर जागरूक कर जेएमएम से जोड़ना आवश्यक है. उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय नीति, खतियान और रसीद से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की बात कही. मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे, संयोजक सचिव शमशुल होदा, रामदेव उरांव, मुखिया अजय टोप्पो व अरविंद समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

