21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछले 94 घंटे से तासू पंचायत में ब्लैक आउट, 15 गांव के उपभोक्ता परेशान

इन दिनों प्रखंड के तासू पंचायत में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है

प्रतिनिधि, हेरहंज

इन दिनों प्रखंड के तासू पंचायत में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है. झमाझम बारिश के बाद पंचायत के 15 गांव समेत दर्जनों टोले अंधेरे में डूबे हैं. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस क्षेत्र के लोग पिछले चार दिनों से परेशान है. बच्चों की पढ़ाई ठप पड़ी है. आम जनजीवन ठहर सा गया है. पेयजल समेत पानी सप्लाई, मोबाइल चार्जिंग समेत सभी विद्वुत संचालित कार्य बाधित पड़े है. आश्चर्य की बात यह है कि बिजली बाधित होने का कारण क्या है, यह बतानेवाला भी कोई नहीं है. विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मी फोन नहीं उठा रहे.

अब केरोसिन भी आसानी से नहीं मिलता

इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र यादव ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि बारिश का मौसम हर साल आता है, पर विभाग इसकी तैयारी को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती. बारिश में सबसे अधिक डर विषैले जीव-जंतु से होता है. कोई भी कर्मी व अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे. द्रीपनाथ सिंह ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जतायी है. उन्होंने उपायुक्त से तत्काल इस मुद्दे पर पहल की मांग की है. प्रमोद यादव ने कहा कि चार दिनों से अंधेरे में जी रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सब परेशान है. कहा कि केरोसिन भी अब आसानी से नहीं मिलता. मोबाइल चार्ज करने के लिए कई किमी दूर जाना पड़ रहा है.

इस संबंध में विभाग के जेइ राजेंद्र यादव से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel