मनिका. भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को प्रखंड में हाई स्कूल से सिंदूर शिव मंदिर तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा में भारत माता की जय, वंदे मातरम, बिरसा मुंडा अमर रहे, नीलांबर-पीतांबर अमर रहे जैसे नारे गूंजे. मुख्य अतिथि लातेहार जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिंह और पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह थे. मुकेश सिंह ने कहा कि आजादी में अनेक वीर जवानों ने प्राण न्योछावर किये और केंद्र सरकार गुमनाम वीरों को सम्मान दे रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने का कार्य जारी है. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार ने की. मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. रामसुंदर सिंह मध्य विद्यालय अम्वाटोली सिंजो ने भी तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने देशभक्ति के नारे लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

