23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार चचेरे भाई अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कुएं में गिरे, एक की मौत

बाइक सवार चचेरे भाई अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कुएं में गिरे, एक की मौत

बारियातू़ थाना क्षेत्र के अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत रहिया गांव के उपरकुरहा मोड़ के समीप बारियातू-टंडवा मुख्य पथ के किनारे बाइक सवार दो लोग अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरे. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक नाबालिग बाल-बाल बच गया. उसे हल्की चोट लगी है. दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. मृतक की पहचान अजय गंझू (19 वर्ष) पिता दिकू गंझू व घायल राजू कुमार (13 वर्ष) पिता महेंद्र गंझू, (दोनों ग्राम मारी-सलैया, हेरहंज-लातेहार) के रूप में की गयी. कैसे हुई घटना : परिजनों ने बताया कि मृतक अजय गंझू पिछले करीब 15 दिनों से उपरकुरहा गांव में अपनी बहन आशा देवी व बहनोई चलितर गंझू के घर में रह रहा था. दीपावली को लेकर सोमवार की सुबह अजय का चचेरा नाबालिग भाई राजू कुमार उससे मिलने यहां आया था. मंगलवार की सुबह दोनों भाई बाइक लेकर घूमने निकले थे. घर से कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद दोनों सड़क किनारे उक्त खुले कुएं में गिर गये. उनकी बाइक बाहर ही रह गयी. घटना के बाद तत्काल आसपास के लोग दौड़े. घायल राजू कुमार को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. सूचना के बाद पूर्व मुखिया राजेंद्र उरांव, टोंटी पंसस मो हौजैफा, शिक्षक चमन भुइयां, थाना प्रभारी रंजन पासवान, एसआइ छोटू पांडा, मिथिलेश कुमार सिंह, आरके तिवारी समेत पुलिस बल यहां पहुंची. अजय को बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अचानक हुए इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel