बालूमाथ़़ बालूमाथ-हेरहंज मार्ग पर सोमवार देर शाम एक हाइवा ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. इसमें बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान बलजीत गंझू (ग्राम मेराल थाना हेरहंज) के रूप में की गयी. घायल बालूमाथ अंचल कार्यालय में अनुसेवक के पद पर कार्यरत है. जानकारी के अनुसार कुसमाही रेलवे साइडिंग से कोयला खाली कर एक हाइवा (जेएच03एडी-4778) लातेहार स्थित तुबेद कोलियरी जा रहा था. वहीं, बलजीत गंझू बालूमाथ अंचल कार्यालय से काम खत्म कर बाइक से अपने घर मेराल जा रहा था. इसी दौरान पचफेड़ी गांव के समीप हाइवा ने बाइक के पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. घटना के बाद तत्काल आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से बलजीत को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उसकी स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. ज्ञात हो कि इन दिनों लातेहार स्थित तुबेद कोलियरी से प्रति दिन सैकड़ों हाइवा कोयला लेकर बालूमाथ के कुसमाही रेलवे साइडिंग आते हैं. इनमें से कई हाइवा चालक गति सीमा निर्देश का पालन नहीं करते. कई बार नाबालिग चालक व नशे में धुत होकर वाहन चलाने का मामला भी सामने आया है. इस कारण सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इस दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

