बेतला. वन विभाग की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से लगायी गयी स्ट्रीट लाइट से बेतला नेशनल पार्क परिसर जगमगा रहा है. स्ट्रीट लाइट लग जाने से अब रात में भी लोगों को बेखौफ बेतला नेशनल पार्क परिसर के आसपास घूमते देखा जा सकता है. पहले अंधेरा होने के कारण पर्यटक शाम ढलते ही अपने कमरे में दुबक जाते थे, लेकिन अब स्ट्रीट लाइट लग जाने से पर्यटक अपने कमरे के बाहर बैठकर प्रकृति का आनंद दे रहे हैं. स्ट्रीट लाइट लग जाने से बेतला पार्क के मुख्य द्वार, कैंटीन व पार्क रिसेप्शन सेंटर का नजारा बदला-बदला दिख रहा है. स्ट्रीट लाइट नइहर होटल तक लगायी गयी है. पहले शाम ढलते ही इन सड़कें वीरान हो जातीं थीं. सांप, बिच्छू सहित जंगली जानवरों का भय बना रहता था, लेकिन अब लाइट लग जाने से स्थिति पूरी तरह बदल गयी है.
नो इंट्री के बावजूद पहुंच रहे हैं पर्यटक
बेतला नेशनल पार्क में एक जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए नो इंट्री लगायी गयी है. बरसात में वन्य जीवों के प्रजनन काल को देखते हुए प्रत्येक वर्ष ऐसा किया जाता है, लेकिन इस बार नो इंट्री के बावजूद पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. पर्यटक बेतला नेशनल पार्क का तो भ्रमण नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन पलामू किला, केचकी संगम सहित आसपास के पर्यटन स्थल का भ्रमण कर रहे हैं. इतना ही नहीं वन विभाग के विश्रामालय, कैंटीन, पर्यटन विभाग का वन विहार सहित अन्य निजी होटल खुले हैं, इसलिए पर्यटक रात बिताने के लिए बेतला पहुंच रहे हैं.
विधायक के प्रयास से खुला मुख्य द्वार
पहले बेतला नेशनल पार्क के परिसर का मुख्य द्वार नो इंट्री लगाये जाने के बाद बंद हो जाता था. स्थानीय लोगों द्वारा मुख्य द्वार को खोलने की मांग की गयी थी, ताकि लोग कम-से-कम पार्क परिसर का ही भ्रमण कर सके. कैंटीन तक जा सके और रिसेप्शन सेंटर सहित अन्य जगहों पर सेल्फी ले सके. इसके बाद विधायक रामचंद्र सिंह के पहल पर विभाग द्वारा मुख्य द्वार को खोल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है