13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार की ब्यूटी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की

पथ निर्माण विभाग में कार्यरत संजय कुमार की पुत्री ब्यूटी कुमारी ने (चार्टड एकाउंटेंट) की परीक्षा में सफल हो गयी हैं

लातेहार. पथ निर्माण विभाग में कार्यरत संजय कुमार की पुत्री ब्यूटी कुमारी ने (चार्टड एकाउंटेंट) की परीक्षा में सफल हो गयी हैं. उसकी इस उपलब्धि पर उसके पिता संजय कुमार एवं माता सविता देवी समेत अन्य लोगो ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. ब्यूटी ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा लातेहार के केद्रीय विद्यालय से हुई है. इंटरमीडियट उसने रांची के डीएवी गांधीनगर से उत्तीर्ण की और अब भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आइसीएआई) के द्वारा आयोजित चाटर्ड एकाउंटेंड की परीक्षा उत्तीर्ण किया है. उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा अन्य शुभ चिंतकों एवं अपने गुरुजनों को दिया है. ग्रामीणों ने की जिप उपाध्यक्ष से ट्रांसफाॅरमर लगवाने की मांग प्रतिनिधि बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बालू गांव स्थित दुर्गा मंडप चौक के समीप लगा ट्रांसफाॅर्मर पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है. इससे आसपास के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी से संपर्क किया. उनके मिलकर उक्त स्थान पर नया ट्रांसफाॅर्मर लगवाने की अपील की. ग्रामीणों की समस्या सुनकर जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने बिजली विभाग के राजदेव मेहता से दूरभाष पर संपर्क किया. गांव में नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने की बात कही. विभाग के अधिकारी द्वारा जल्द ही उक्त स्थान पर नया ट्रांसफाॅर्मर लगवाने का आश्वासन दिया गया है. मौके पर मिंटू भुईयां, भोला ठाकुर, जीवन कुमार, सोनू ठाकुर, प्रकाश भुईयां, गोकुल यादव, प्रमोद कुमार साव समेत अन्य लोग मौूजद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel