बालूमाथ. विस्थापित प्रभावित समिति के बैनरतले बालूमाथ ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने सीसीएल की ओर से संचालित तेतरियाखांड़ कोलियरी में 24 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को धरना दिया. लोगों ने बताया कि कोयला के रेजिंग में सुधार करने, ट्रक से ही कोयले की ढुलाई, कोयले में लगी आग बुझाने, अच्छे ग्रेड के कोयला जी12 का सेल में ऑप्शन निकालने, विस्थापित प्रभावित गांव को फ्री बिजली देने, विस्थापित-प्रभावित गांवों में अस्पताल और उच्च शिक्षा की व्यवस्था, एसओपी नियम के तहत कोलियरी में ट्रकों का प्रवेश एवं लोडिंग कराने, कोलियरी के आसपास गांव में बड़े पैमाने पर पौधारोपण कराने, पिंडारकोम से नगडा गांव तक पानी का छिड़काव कराने, पेलोडर की जगह मैन्युअल लोडिंग कराने आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया था. मौके पर कमलेश सिंह, मो साकिब, मो जुनेद, मुन्ना खान, बबन इटके, मो नासिर, हनी खान, मो कैलू,मो फिरोज, मो सरवर मो अरशद, नामेश्वर गुप्ता, अर्जुन साव, पंकज सिन्हा समेत बालूमाथ के कई ट्रक मालिक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

