19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक मंडल यात्रिक अभियंता को दी गयी विदाई

आनंद कुमार मिश्रा ने संभाला प्रखंड कैरेज एंड वैगन का पदभार

आनंद कुमार मिश्रा ने संभाला प्रखंड कैरेज एंड वैगन का पदभार

बरवाडीह. प्रखंड कैरेज एंड वैगन के सहायक मंडल यात्रिक अभियंता विकास शुक्ला का सोनपुर डिवीजन तबादला होने के बाद गुरुवार की रात ओल्ड एमइ बिल्डिंग में विदाई व स्वागत समारोह आयोजित किया गया. मौके पर नव पदस्थापित सहायक मंडल यात्रिक अभियंता आनंद कुमार मिश्रा का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में श्री शुक्ला को विभिन्न डिपो इंचार्ज और आरओएच कर्मियों की ओर से अंगवस्त्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. विदाई के मौके पर पूर्व सहायक मंडल यात्रिक अभियंता विकास शुक्ला ने कहा,बरवाडीह डिपो मेरी पहली पदस्थापना रही है. यहां से मुझे न सिर्फ पेशेवर जीवन में उपलब्धियां मिलीं, बल्कि निजी जीवन में भी यह स्थान यादगार रहा. बरवाडीह की धरती और यहां के लोग मेरे परिवार का हिस्सा बन चुके हैं, जिसे मैं जीवनभर याद रखूंगा.नवपदस्थापित सहायक मंडल यात्रिक अभियंता आनंद कुमार मिश्रा ने कहा, बरवाडीह डिपो मेरी पहली पोस्टिंग है. मुझे पूरा विश्वास है कि आरओएच सहित रेलवे परिवार से जुड़े अधिकारी और कर्मियों का सहयोग मिलेगा, ताकि हम सब मिलकर रेलवे को आगे बढ़ा सकें. इस अवसर पर वरीय अनुभाग अभियंता इनामूल हक ने अपने गीतों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया. कार्यक्रम का संचालन वरीय अनुभाग अभियंता सरोज सिंह ने किया. कार्यक्रम में वरीय अनुभाग अभियंता जुगनू दास, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन, स्टेशन प्रबंधक अनिल द्विवेदी, शाखा सचिव सुनील सिंह, वरीय चालक सह क्रू कंट्रोलर अजय यादव, रनिंग रूम इंचार्ज गुरु प्रसाद, ऋषि राज, राजू रहमान, कजमी अनवर, रंजीत सिंह, राणा सिंह, श्याम किशोर मेहता, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel