प्रतिनिधि, लातेहार
जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण व बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन की भौतिक स्थिति, पोषण ट्रैकर ऐप, आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर वितरण की स्थिति, आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका की रिक्ति की स्थिति, विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना की स्थिति, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के मानदेय व अतिरिक्त मानदेय भुगतान की स्थिति, पोषाहार मद में प्राप्त आवंटन एवं व्यय की स्थिति, मिशन वात्सल्य योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी.
उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि सभी यह सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन सुचारू रूप से संचालित हों. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन केंद्रों की जियो-टैग की गयी तस्वीरें संबंधित ग्रुप में भेजी जाएं, जिससे नियमित निगरानी संभव हो सके. इसके साथ ही जिन सेविका, सहायिका का अटेंडेंस 100 प्रतिशत नहीं है, उनके मानदेय का भुगतान कटौती कर करने का निर्देश दिया है. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका व सहायिका के पदों की समीक्षा के क्रम में आगामी 30 जून तक रिक्त पदों पर नियुक्ति करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

