13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की

अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की

लातेहार ़ जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (एसओइ) प्रबंधन समिति की बैठक अध्यक्ष आशीष टैगोर की अध्यक्षता में हुई. इसमें विद्यालय के विकास की रूपरेखा तय करने तथा समस्याओं का निराकरण करने पर चर्चा की गयी. मौके पर प्राचार्य ने विद्यालय परिसर में खड़े यूकेलिप्टस की पेड़ों की कटाई की नितांत आवश्यकता बतायी. उन्होंने बताया कि अगर इन पेड़ों को काट दिया जाये तो विद्यालय का परिसर बड़ा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण के समय कई पेड़ काटे गये थे. लेकिन उसका उठाव नहीं हो पाया था. पिछले साल पेड़ों में आग भी लग गयी थी और इससे परिसर व भवन को काफी नुकसान हुआ था. बैठक में पेड़ों की कटाई के लिए सीओ तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में पीने की पानी की बहुत परेशानी है. उन्होंने विद्यालय के एक बोरिंग में आरओ युक्त शीतल जल प्याउ की आवश्यकता बतायी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले सांसद और विधायक के अलावा अन्य संबंधित कार्यालयों में पत्राचार किया जा चुका है. इसके लिए एक बार फिर से स्मार पत्र देने का निर्णय लिया गया. प्राचार्य ने बताया कि सीबीएसइ नॉर्मस के अनुसार किसी भी कक्षा में विद्यार्थियों की कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है. ऐसा नहीं होने पर उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा. उन्होंने अभिभावकों से नियमित अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की. उप प्राचार्य नरेंद्र पांडेय ने विद्यालय में शिक्षकों एवं तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की कमी पर समिति का ध्यान आकृष्ट कराया. जबकि विद्यालय प्रबंधक पीपी गुप्ता ने सीबीएसइ के द्वारा परीक्षा में किये गये बदलाव की जानकारी दी. मौके पर एसएमसी की उपाध्यक्ष दीप्ती कुमारी, सदस्य शांति तेलरा, मनीष कुमार, राजीव रंजन कुमार, बिरसी देवी व मुन्नी देवी समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel