लातेहार ़ जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, आइटीडीए, झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी व कल्याण विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और लाभुकों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ सुचारू रूप से पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना सुनिश्चित किया जाये, विशेषकर स्वास्थ्य एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने पीएम जनमन एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के त्वरित अनुमोदन, लाभुकों के सत्यापन व सहायता राशि के समय पर भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, ट्राइबल मल्टी मार्केटिंग सेंटर का निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्के मकान निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित सड़क निर्माण कार्य तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण की स्थिति, गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरण की उपलब्धियों, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति, पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना और पोषण सेवाओं की प्रगति व आयुष्मान कार्ड वितरण की स्थिति की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाने को लेकर फील्ड स्तर पर सतत निगरानी आवश्यक है. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए प्रवीण कुमार गगराई व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

