12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंशिका व आक्शा ने जीता हेल्दी बेबी का खिताब, जुनेरा बनी बेस्ट डांसर

अंशिका व आक्शा ने जीता हेल्दी बेबी का खिताब, जुनेरा बनी बेस्ट डांसर

चंदवा़ स्थानीय ग्लीटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इसमें काफी संख्या में बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर मस्ती की और स्वास्थ्य जांच व परामर्श का लाभ लिया. बतौर अतिथि रिम्स, रांची के चिकित्सक डॉ सौरभ और विद्यालय की निदेशक कादंबरी सिंह मौजूद थे. डॉ सौरभ ने उपस्थित सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर अभिभावकों को संतुलित आहार सहित बच्चों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण परामर्श दिया. निदेशक कादंबरी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिशु स्वास्थ्य, पोषण और समग्र विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. कार्यक्रम का संचालन जीटीपीएस और टीसीए के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया, जिसका नेतृत्व शिक्षिका हिना और शिक्षक सुमंत ने किया. हेल्दी बेबी का मूल्यांकन स्वास्थ्य, सक्रियता और हंसमुख स्वभाव के आधार पर किया गया. 1 से 2.5 वर्ष श्रेणी में अंशिका गुप्ता और 3 से 5 वर्ष श्रेणी में आक्शा अयात को हेल्दी बेबी पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा नृत्य में यूकेजी की जुनेरा खान को बेस्ट डांसर का खिताब मिला. सभी विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किये गये. कार्यक्रम में प्राचार्य हिमांशु सिंह, शिक्षक शशिकांत मिश्रा समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel