21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाली निर्माण में अनियमितता का आरोप, बेहतर ढंग से कार्य कराने की मांग

नाली निर्माण में अनियमितता का आरोप, बेहतर ढंग से कार्य कराने की मांग

बारियातू़ पथ निर्माण विभाग की पहल पर प्रखंड कार्यालय के समीप से एनएच-99 तक सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य जारी है. स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है. मंगलवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष लवकुश यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने कार्यस्थल का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कार्य करा रहे मुंशी से नाली निर्माण संबंधी जानकारी मांगी, लेकिन मुंशी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी. बारिश के दिनों में जलजमाव की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है और कई घरों में पानी घुस जाता है. नाली निर्माण शुरू होने से राहत की उम्मीद जगी थी, लेकिन कार्य में तकनीकी मानकों की अनदेखी की जा रही है. नीचे सोलिंग नहीं किया जा रहा है और पानी निकासी के लिए आवश्यक ढलान का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी स्थिति में नाली बनने के बाद भी जलजमाव से छुटकारा नहीं मिलेगा. संवेदक लापरवाही बरत रहे हैं और नाली के कुछ ही दिनों में टूटने की आशंका है. लोगों ने उपायुक्त से हस्तक्षेप कर बेहतर तरीके से कार्य करवाने की मांग की है. कार्य निर्धारित प्रावधान के अनुसार हो रहा है : इस संबंध में विभाग के जेई मो सालिम ने कहा कि नाली निर्माण में सोलिंग नहीं करना है. पीसीसी कर नाली का निर्माण किया जा रहा है और कार्य निर्धारित प्रावधान के अनुसार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel