चंदवा. प्रखंड सह अचंल कार्यालय परिसर में गुरुवार को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्रालय एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा)-लातेहार की ओर से कृषि मेला सह फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ चंदन प्रसाद, कृषि विज्ञान केंद्र-हजारीबाग के वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार, आत्मा लातेहार की सविता उरांव, पंसस बुधन गंझू व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. कृषि वैज्ञानिक डॉ कुमार ने किसानों को आधुनिक व उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी. साथ ही जैविक खेती, सटीक खेती (प्रिसिजन फार्मिंग) के लिए डिजिटल समाधान, उन्नत कृषि यंत्र, जलवायु-अनुकूल कृषि, फसल विविधीकरण, डिजिटल कृषि, युवा और महिला उद्यमिता, कृषि विपणन, किसान संगठन और किसानों द्वारा नवाचार जैसे विषयों पर जानकारी दी. बीडीओ ने कहा कि आधुनिक कृषि समय की मांग है. किसान मेला के आयोजन से किसानों को उन्नत कृषि उपकरणों, नवीनतम शोध व सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है. कार्यक्रम में कई किसानों ने अपने फसलों की प्रदर्शनी भी लगायी थी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले किसानों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार पाठक ने किया. मौके पर जनसेवक लवकुमार पासवान, पवन कुमार सिंह, एटीएम जितेंद्र सिंह, सभी कृषक मित्र समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरूष किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है