35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सरहुल की शोभायात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी

जिले में सरहुल पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लातेहार. जिले में सरहुल पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आधा अधिकारियों के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा सक्रिय रहेगा, ताकि प्रशासनिक निगरानी और त्वरित सहायता सुनिश्चित की जा सके. जिला नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक को सौंपी गयी है. किसी भी आपात स्थिति में मो- 94727-52385 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा जिले में कंपोजिट कंट्रोल रूम के साथ विभिन्न अनुमंडलों में अस्थायी नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किये गये हैं. इसमें बालूमाथ एसडीपीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा प्रबंध और हेल्पलाइन नंबर 73197-61128, बरवाडीह का हेल्पलाइन नंबर 73200-22874 व महुआडांड़ का हेल्पलाइन नंबर 70330-83495 है. उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि पर्व के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्ती दलों की तैनाती की गयी है, विधि व्यवस्था बनी रहे. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जिससे किसी भी अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके. उपायुक्त ने जिले के लोगो से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. यदि कोई असामाजिक गतिविधि या आपात स्थिति उत्पन्न होती है, तो तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है. सरहुल का त्योहार हमारे समाज की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता व प्रकृति का पर्व है. जिला प्रशासन ने सभी से आपसी भाईचारगी और एकजुटता के साथ पर्व मनाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel